आजम पर होगा एक्शन? लोकसभा स्पीकर बोले- सभी दलों से बात कर लेंगे फैसला

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी लोकसभा में विवाद हुआ. शुक्रवार को कई पार्टियों की महिला सांसदों ने सदन में आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की. इस बीच स्पीकर का कहना है कि वह सभी दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वह जल्द ही सभी पार्टियों के नेताओं से इस मसले पर बात करेंगे. स्पीकर ने कहा कि उन्होंने हर किसी की बात सुन ली है, जल्द ही इस मसले पर फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान जब आजम खान बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया. उन्होंने उस दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया. आजम खान के बयान के बाद गुरुवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. तब भी ओम बिड़ला ने आजम खान से अपने शब्द वापस लेने की मांग की थी, उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी खड़े हुए थे, लेकिन उनकी भी भाजपा सांसदों से तू-तू मैं-मैं हो गई थी. शुक्रवार सुबह बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी आजम खान पर कड़ी कार्रवाई की अपील की थी. रमा देवी ने कहा था कि आजम खान इससे पहले भी महिलाओं के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते आए हैं, ऐसे में वह लोकसभा स्पीकर से मांग करती हैं कि आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी जाए. शुक्रवार को सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मिमी चक्रवर्ती समेत अन्य महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment