नंगली पुलिया आम जनता के लिए विधायक ने रिबन काटकर उदघाटन किया


नई दिल्ली। आज दिनांक 7 जुलाई को बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत कौशिक एन्क्लेव बी ब्लॉक से बुराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार द्वारा लगवाये जा रहे कैमरे का स्थानीय विधायक संजीव झा ने विधिवत शुभारंभ किया । संजीव झा ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से जो भी वायदे किये थे वो सभी एक-एक करके पूरा हो रहा है । दिल्ली के लगभग सभी विधानसभाओ में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहें है जो आमजनों के लिए वरदान साबित होगा । दिल्ली में अब माँ बहने सुरक्षित घूम सकेंगी । अपराधियों पर लगाम लगेगा । वहीं दूसरी और नंगली में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पुलिया का भी उद्धाटन किया गया । इस पुलिया के बन जाने से काफी लोगों को इसका लाभ मिलेगा । ये पुलिया नेशनल हाइवे 1 से बुराड़ी सहित कई कालोनियों को जोड़ती है । इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया । सभी ने इस सराहनीय प्रयास के लिए विधायक संजीव झा को बधाई दिया ।

बुराड़ी वासियों को सीसीटीवी कैमरे की सौगात

बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव बी- ब्लॉक से बुराड़ी विधान सभा में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम की शुरुआत की गई। अगले कुछ सालों में दिल्ली भर में 3 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का है प्लान । जिस दिल्ली में पुलिस सरकार के अधीन नहीं, वहां महिला सुरक्षा के लिए ये कैमरे सरकार की आंखें बनेंगे। इन गलियों में अब कोई किसी महिला की तरफ़ बुरी नज़र से नहीं देख पायेगा, क्योंकि वो जानता है कि अगर उसने कुछ भी खराब हरकत की तो वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी और उसे बक्श नहीं जाएगा। ये सीसीटीवी कैमरे वायरलेस हैं, तो तार कटने या चोरी होने की कोई दिक्कत नहीं, इंटरनेट के ज़रिए लाइव और 20 दिन पहले तक कि वीडियो फीड, ITO पर स्थित पी.डब्लू.डी हेडक्वाटर पहुँचेगी। यही फ़ीड लोकल SHO और आर.डब्लू.ए के फोन में भी उपलब्ध होगी।




 








Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment