बुमराह का कमाल, वनडे इंटरनेशनल में लगाया विकेटों का शतक

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल, बुमराह ने इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट करते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक लगा दिया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने 57वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे.भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी - 56 मैच जसप्रीत बुमराह - 57 मैच जहीर खान - 65 मैच अजीत अगरकर - 67 मैच जवागल श्रीनाथ - 68 मैच 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में जसप्रीत बुम्राह अभी तक 8 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 4.54 का है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 44 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment