दबाव में दमदार है टीम इंडिया, सेमीफाइनल की रणनीति तैयार-Loktantra ki Buniyad

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दबाव की स्थिति में टीम इंडिया हमेशा उम्मीद पर खरी उतरी है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी.कोहली ने कहा, 'मैं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूलीजैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस बात की याद दिलाऊंगा कि हम दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप-2008 के दौरान कैसे थे. कोहली ने कहा, 'मैं उन्हें याद दिलाऊंगा कि 11 साल पहले की बातों को याद करना अच्छा अनुभव होगा कि हम 11 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं.' विराट कोहली ने कहा, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप के कई खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. दूसरी टीमों में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 के हिस्सा रह चुके हैं. विराट ने कहा कि मेरे लिए ही नहीं बल्कि केन विलियमसन के लिए भी बड़ा मौका है. दोनों ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.' इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 शतक ठोक चुके रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि अभी भारत की गेंदबाजी दुनिया में बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि इस नॉकआउट राउंड में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment