नवजोत सिद्धू पर शुरू हुई नई जंग, भाजपा ने बिना काम किए वेतन-भत्ते पर उठाया सवाल- Loktantra Ki Buniyad

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर संशय अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही अब सिद्धू पर नई जंग शुरू हो गई है। भाजपा ने सिद्धू द्वारा विभाग बदले जाने के बाद करीब एक महीने बाद भी कार्यभार नहीं संभालने पर बड़ा सवाल उठाया है। भाजपा ने कहा है कि सिद्धू द्वारा पद न संभालने से पंजाब में संवैधानिक संकट है। एक महीने से भी अधिक समय से एक मंत्री ने पद नहीं संभाला है और वेतन व भत्‍ते ले रहा है। दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से सिद्धू को मनाने की कोशिशें जारी है। राज्‍य के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने सिद्धू से अपना नया विभाग संभालने की अपील की है। भाजपा के राष्‍ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने बुधवार को कहा, नवजोत सिंह सिद्धू का मामला बेहद गंभीर है। मैंने पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पंजाब में आज संवैधानिक संकट है। एक महीने से अधिक समय हो गया है कि एक मंत्री, जिसने पद की शपथ ली है, अनुपस्थित है। हालांकि, वह वेतन और भत्तों का आनंद ले रहा है। उन्‍होंने पत्र में सिद्धू के ऊर्जा विभाग का कार्यभार नहीं संभालने पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा विभाग बदले जाने के बाद सिद्धू का कार्यभार नहीं संभालने से संवैधानिक संकट उत्‍पन्‍न हो गया है। सिद्धू द्वारा कार्यभार नहीं संभालने से राज्‍य की जनता को बड़ी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। चुघ ने पत्र में लिखा है कि यह संभवत: पहला मौका है जब कोई मंत्री साफ तौर पर मुख्‍यमंत्री के आदेश को मानने से इनकार कर रहा है। अपना विभाग बदले जाने के बाद से सिद्धू अज्ञातवास में हैं। सिद्धू बिना कार्य किए सरकारी सुविधाओं का गलत ढंग से इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने राज्‍यपाल से इस मामले में हस्‍तक्षेप की मांग की है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment