कश्मीर पर मात बर्दाश्त नहीं कर पा रहा पाकिस्तान, बंद करेगा अपना आसमान- Loktantra KI Buniyad

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अभी तक पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. इस बीच अब पाकिस्तान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है. पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया. वहीं अब इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है. साथ ही फवाद हुसैन ने कहा कि मोदी ने शुरू किया और हम इसे खत्म करेंगे. कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाक पीएम इमरान खान ने सोमवार को परमाणु हमले की धमकी दी. पाकिस्तान की धमकी को दरकिनार करके पीएम मोदी उसके ही एयरस्पेस से ही फ्रांस से वतन वापस लौटे. पाकिस्तान अगर एयरस्पेस को बंद करता है तो वो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा, क्योंकि इससे पहले बालाकोट में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान ने बौखलाहट में एयरस्पेस को बंद कर दिया था. पाकिस्तान को अपने इस फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ी. उसे भारत के मुकाबले करीब दो सौ करोड़ ज्यादा का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. 140 दिन बाद खोला था एयरस्पेस भारी नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान को अक्ल आई और अपने हवाई क्षेत्र को खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा. बालाकोट एयरस्ट्राइक के 140 दिन बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को खोल दिया था. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment