रियलिटी शो जीतने के लिए पैसा देते हैं कंटेस्टेंट्स, टेरेंस लुईस का खुलासा

बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने फिल्मों और कई डांस रियलिटी शोज में लोगों के डांसिंग टैलेंट को परखा है. हाल ही में टेरेंस ने रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट्स के बारे में बेहद शॉकिंग बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट पैसे लगाते हैं. Zee5 की अपकमिंग वेब सीरीज लव, स्लीप, रिपीट की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान टेरेंस ने रियलिटी शो जीतने के प्रोसेस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ' ये एक बहुत बड़ा गेम है. आपको जीतने के लिए बहुत कुछ इन्वेस्ट करना पड़ता है क्योंकि यहां सब कुछ वोट पर निर्भर करता है. वोट‍िंग अलग-अलग तरीकों से की जाती है, इसलिए कंटेस्टेंट्स इस दिशा में बहुत जोर लगाते हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि इस खेल में सिर्फ प्रतिभाशाली व्यक्त‍ि को ही बदले में कुछ मिलता है. राघव जुयल (डांस इंडिया डांस फेम) एक बहुत अच्छा उदाहरण हैं. उसने सिर्फ गेम जीता ही नहीं बल्क‍ि इंडस्ट्री में भी वह अच्छा काम कर रहे हैं.'टेरेंस ने आगे कहा, ' कंटेस्टेंट्स जीतने के लिए बहुत इन्वेस्ट करते हैं. यह बहुत आसान है. शो में रहने के लिए उन्हें कॉल या वोट करने वाले लोग मिल जाते हैं. चैनल्स को इससे कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि चैनल को कौन जीतता है कौन हारता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ात. वे बस एक अच्छा शो बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग उनके शो को देखें. कंटेस्टेंट्स को ही यह सोचना होता है कि कौन जीत रहा है और इसलिए जीतने के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. यह पॉलिट‍िक्स के बराबर है, जिसमें कैंड‍िडेट चुनाव के लिए लड़ रहा होता है. ये जाहिर है कि वो चुनाव जीतने के लिए इसमें पैसा लगाएगा.' टेरेंस ने कहा- इस वजह से वोट‍िंग नंबर में हो सकता है अंतर टेरेंस ने वोट‍िंग नंबर्स के अंतर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वोट‍िंग नंबर्स क्षेत्रीय और पॉलिट‍िकल आधार पर अंतर कर सकते हैं. ' लोग वोट करते समय जजमेंटल हो सकते हैं. कभी-कभी यह मायने रखता है कि कंटेस्टेंट किस राज्य से आता है और कौन सी पॉलिट‍िकल पार्टी वहां है. ये वोट्स कमाने में बात बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं. ' इन फिल्मों में की है कोरियोग्राफी- बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो टेरेंस ने अब तक लगान, झनकार बीट्स, गोलियों की रासलीला रामलीला में कोरियोग्राफी की है. डांस इंडिया डांस के पहले तीन सीजन में टेरेंस ने जजिंग की थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment