एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी लगवा सकेंगे कोरोना का टीका


 

कोरोना वायरस के संकट से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कोरोना टीका लगवा सकेंगे. इससे पहले, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. लेकिन अब गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स वैक्सीन लगवा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समीप के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर बाद तीन बजे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. टीकाकरण के लिए http://cowin.gov.in के जरिये एडवांस अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकता है. यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं और वैक्सीनेशन के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment