लालू यादव को मिली जमानत तो CM नीतीश ने दी यह प्रतिक्रिया


 

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आखिरकार कोर्ट से जमानत मिल गयी. उन्हें जमानत मिलने की खबर जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य आश्चर्य होगा कि लालू यादव को जमानत मिलने के काफी देर बाद तक इसकी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं थी. देश-प्रदेश के पल-पल की जानकारी रखने वाले नीतीश कुमार को आखिर यह जानकारी क्यों नहीं मिल पाई कि दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.


बिहार में कोरोना संकट पर शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी. इसी दौरान खबर आई कि लालू यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. लालू यादव के समर्थकों में जश्न का माहौल था, कहीं पटाखे फोड़े जा रहे थे तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही थी. पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे थे. इतना सब कुछ हो रहा था लेकिन लालू यादव को जमानत मिलने की खबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनजान थे. सीएम नीतीश से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह सब चलता रहता है. यह मामला लालू यादव और कोर्ट के बीच का है.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment