पश्चिम बंगाल का नाम बदला - West Bengal New Name, Hindi News

West Bengal New Name, Hindi News
कोलकाता. पश्चिम बंगाल राज्य का नाम जल्द बदले के प्रस्ताव को विधानसभा में पास कर दिया गया है. इसी के साथ प्रदेश को हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली भाषा में अलग-अगल नोमों से जाना जाएगा.

जानकारी के अनुसार, बंगाली भाषा में प्रदेश को अब बंगला, अंग्रेजी में बंगाल और हिंदी में बंगाल कहा जाएगा. वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को ‘पश्चिम बंग’ या ‘पश्चिम बांग्ला’ कहा जाता है.

साल 2011 में वेस्ट बंगाल का नाम बदलकर पश्चिम बंग करने पर रायशुमारी करवाई गई थी. इसके लिए प्रदेश में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी. बैठक में तय किया गया था कि अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से राज्य का नाम पहले लाने के लिए कोशिश करने का फैसला लिया गया था.
West Bengal New Name, Hindi News


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment