एटीएस ने झांसी एसडीएम कार्यालय में छापा मारा - ats raids at sdm office as intelligence claims spy activities for isi

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जिले झांसी से चौंकाने वाला मामला सामना आया है. खूफिया विभाग की सूचना पर पर एटीएस की ओर से एसडीएम कार्यालय में छापा मारा गया है और यहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह कार्रवाई खूफिया विभाग की ओर से दी गई उस जानकारी के बाद की कई है जिसमें दावा किया गया है कि यहां से सेना से जुड़े कुछ अति गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आइएसआइ  के भेजे गए हैं. इसके बाद से भारत की सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं और इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश की एटीएस की दी गई. यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि खूफिया विभाग ने बताया है कि झांसी की एडीएम ऑफिस से सेना के कुछ दस्तावेज दूसरे देशों के एजेटों को भेजे गए हैं. इसके बाद एटीएस के उप निरीक्षक केएम राय की अगुवाई में यहां पर छापा मारा गया और कंप्यूटर, पेन ड्राइव और कई दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है.  मामले की जांच की जा रही है.




आपको बता दें इस खुलासे से पहले भी झांसी से ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है. साल 2014 में रिटायर्ड सूबेदार इंद्रपाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया था. कुशवाहा के पास से दो सीडी मिली थीं. उसमें सेना का युद्ध प्लान, सैन्य अधिकारियों की जानकारी और सेना से जुड़ी कई अति संवेदनशील जानकारियां थीं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment