अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछे हैं 5 सवाल - amit shah asks five questions from rahul gandhi

गांधी नगर: गुजरात चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 5 सवाल पूछे हैं. राहुल से शाह के 5 सवाल

1-नर्मदा योजना को कांग्रेस सरकार ने लटकाए क्यों रखा?
2-नर्मदा डैम के दरवाजे लगाने, बंद करने की मंज़ूरी क्यों नहीं?
3-कच्छ को रेगिस्तान की स्पेशल ग्रांट क्यों नहीं दी?
4-गांधीनगर को यूपीए सरकार का ग्रांट क्यों नहीं?
5-गुजरात को क्रूड ऑयल की रॉयल्टी ग्रांट देने में अन्याय क्यों?



वहीं गुजरात चुनाव से पहले गांधीनगर के आर्कबिशप ने अहमदाबाद के तमाम चर्चों को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि आए दिन अल्पसंख्यकों, पिछड़ी जातियों और दलितों पर हमले हो रहे हैं. हमें ऐसे लोगों को चुनना है जो इस देश की धर्मनिरपेक्षता बनाए रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने अपने गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा करें ताकि लोगों तक ये संदेश पहुंचाया जाए कि वोट किसे देना है.




इस पर बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने कहा है कि ये बहुत ग़लत और दुखद बात है. इस तरह सांप्रदायिक तौर पर अपील करना गलत है. ये हमारी चुनावी प्रक्रिया को धूमिल करने की कोशिश है. उन्‍होंने कहा कि इस अपील के पीछे कांग्रेस का हाथ है. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment