आईपीएल 2018 से ठीक पहले साहा ने तूफानी बल्लेबाजी कर चौंकाया - wriddhiman saha scores 20 ball 102 in club game in kolkata

नई दिल्ली: आईपीएल-2018 से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बल्लेबाजी कर चौंकाया है. उन्होंने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 मुकाबले में मोहन बागान क्लब की ओर से 20 गेंदों में ऐसा शतक शतक जड़ा, जिसके बारे कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. साहा तो क्रिस गेल से भी आगे निकल गए. कैरेबियाई धुरंधर गेल ने आईपीएल-2013 में 30 गेंदों में शतक जमाया था.

33 साल के साहा ने बीएनआर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ शनिवार को कालीघाट मैदान पर यह कारनामा किया. विरोधी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 पर रोकने के बाद मोहन बगान के ओपनर्स साहा और कप्तान शुभमय दास ने करिश्माई साझेदारी कर 7 ओवरों में 154 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभमय 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे और साहा छा गए.



साहा 14 छक्के और 4 चौके के साथ 20 गेंदों की पारी में 102 रन बनाकर अविजित रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 510.00 रहा. ऑफिशियल मैचों में सबसे कम गेंदों में शतक जमाने की बात करें, तो यह सबसे तेज शतक है. टी-20 में ऐसा पहली बार नहीं है, जब साहा ने शतक जमाया हो. उन्होंने आईपीएल-2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 55 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए थे. इसके बावजूद उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. इस बार साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है.



साहा को भारतीय टीम के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जगह नहीं मिलती. हालांकि वह टी-20 शैली की बल्लेबाज में खुद को साबित करने में पीछे नहीं रहे हैं. साहा ने इस धमाकेदार पारी से न सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया, बल्कि विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment