कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन कोई बड़ा बयान दे सकते हैं पूर्व प्रधानमंत्री - congress plenary session in delhi second day

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन है. आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास होगा. इसके साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का भाषण भी महत्वपूर्ण होगा. जीएसटी और नोटबंदी को लेकर पूर्व पीएम कोई बड़ा बयान दे सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण होगा.



- आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे स्वयं के प्रचार के लिए इस्‍तेमाल किया. आज यह चिंता का विषय है क्‍योंकि हमने दुनिया के प्रमुख राजधानियों के साथ संबंधों को कुप्रबंधित किया है. इतना ही नहीं प्रमुख सामरिक भागीदारों और पड़ोसी देशों के साथ भी संबंध को खराब किया है.

- आनंद शर्मा ने केन्‍द्र सरकार विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति को बाधित किया है. पिछले चार वर्षों में उन्होंने एक विभाजनकारी नीति बनाई है. उन्होंने इसे एक बेतुके और गैर-गंभीर तरीके को अपनाया है.

- पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया, 'विदेश नीति सदा मजबूत राष्ट्रीय सहमति के साथ तालमेल बैठा कर चलती रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने इसे बाधित कर दिया और गलत सलाह पर आधारित उसके कदमों ने राष्ट्रीय सहमति को भंग किया है."

- कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में विदेश नीति पर पेश प्रस्ताव में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिंह राव के कार्यकाल की विदेश नीति की जहां जमकर तारीफ की गयीं, वहीं वर्तमान मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा गया।

- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'व्यक्ति केन्द्रित विदेश नीति' पर अमल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मौजूदा सरकार बड़े देशों के साथ भारत के संबंधों को संभाल नहीं पाई है और इसमें दृष्टि तथा दिशा का अभाव है।

- कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन शुरू

शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं सोनिया गांधी ने अहंकार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.


वहीं कांग्रेस के महाधिवेशन में पास होने वाले राजनीतिक प्रस्तावों में एक बार फिर से ईवीएम का मुद्दा उछला है. चुनाव आयोग लगातार ईवीएम में छेड़छाड़ को नामुमकिन बताता रहा है पर कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव करने की भी मांग की है. ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात अहम है.


महाधिवेशन में पास राजनीतिक प्रस्ताव में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को मत पत्र के पुराने तरीक़े को फिर से लागू करना चाहिए क्योंकि अधिकांश प्रमुख लोकतंत्रों ने ऐसा ही किया है.


  • 9.30 बजे अंतरराष्ट्रीय विषयों पर प्रस्ताव
  • 10 बजे से 11.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  • 11.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण
  • दोपहर 12 बजे आर्थिक मुद्दों पर प्रस्ताव
  • दोपहर 12.30 बजे से शाम 3 बजे तक आर्थिक प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  • 3 बजे से 3.45 बजे 'विजन@2030' पर परिचर्चा 
  • शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण
  • 4.45 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संचालन समिति के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित करेंगे.
  • 4.47 बजे राष्ट्रीय गान
  • 5 बजे धन्यवाद
  • 5.5 बजे समापन


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment