जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत - 5 killed in shelling from across at balakote sector of poonch in jammu kashmir

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के बालकोट इलाके में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भीषण गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीडीपी एसपी वैद ने दी है.  आपको बता दें कि इससे पहले भी पुंछ जिले में ही नियंत्रण रेखा के पास बसे गांवों और अग्रिम चौकियों पर रात भर गोलाबारी की थी. बालकोट सेक्टर में सीमा पार से देर रात शुरू हुई गोलाबारी दो घंटे से अधिक समय तक चलती रही. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इस गोलाबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया था.

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में शहीद हो रहे हैं सैनिक, याद कीजिए पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं के बड़बोले बयान

टिप्पणिया गौरतलब है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उल्लंघन बुरी तरह बढ़ गया है. अचानक पैदा हुई इस नई तल्खी की वजह क्या है? जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान में चुनाव हैं और पाकिस्तान सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए युद्ध और भारत-विरोध का राग अलापने की कोशिश कर रही है.



सीजफायर के मामले
-2015 में युद्धविराम उल्लंघन के बस 152 मामले थे
-2016 में उनकी तादाद बढ़ी- 228 बार युद्धविराम उल्लंघन हुआ
-लेकिन बीते साल यानी 2017 में करीब 4 गुना ज़्यादा 860 मामले सामने आए
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment