कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले सबसे युवा वेटलिफ्टर बन गए दीपक लाठेर - commonwealth games 2018 gold coast deepak lather wins bronze

गोल्ड कोस्ट: भारत के युवा वेटलिफ्टर दीपक लाठेर शुक्रवार को 69 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले सबसे युवा वेटलिफ्टर बन गए.

कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहे हरियाणा के 18 साल के लाठेर कुल 295 किग्रा (136 किग्रा+159 किग्रा) का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे. उनके करीबी प्रतिद्वंदी वैपावा लोअने अंतिम दो भार नहीं उठा सके, जिससे उनका कुल भार 292 किग्रा ही रह गया.

इस स्पर्धा का गोल्ड वेल्स के गारेथ ईवांस (299 किग्रा) और सिल्वर श्रीलंका के इंदिका दिस्सानायके (297 किग्रा) के नाम रहा.

लाठेर के नाम सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले में भी शामिल है. उन्होंने 15 साल की उम्र में 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.




सैन्य खेल संस्थान में चालक का प्रशिक्षण ले रहे लाठेर की प्रतिभा देख कोचों ने उन्हें वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी.

इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (48 किग्रा) और संजीता चानू (53 किग्रा) ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं पी गुरुराजा ने 56 किग्रा पुरूष वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारतीय वेटलिफ्टरों ने इन खेलों में अब तक चार पदक जीते हैं.



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment