भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराया - women cricket india takes the lead by beating to england poonam yadav smriti mandhana exceles

नागपुर: पूनम यादव (30 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (86) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को पहले वनडे में पांच गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 207 रन बनाए जिसे भारत ने 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच इसी मैदान पर नौ अप्रैल को खेला जाएगा



मंधाना ने 109 गेंदों में 86 रन की अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 21 और देविका ने 15 रन का योगदान दिया. इसके अलावा एकता बिष्ट ने नाबाद 12 और पूनम यादव ने नाबाद सात रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सोफी एस्लेस्टोन ने 31 रन पर चार विकेट. डेनिएल हैजल ने 34 रन पर दो विकेट और जॉर्जिया एल्विस ने 14 रन पर दो विकेट हासिल किए.



इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए। फ्रान विल्सन ने 78 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 45, टैमी बीमाउंट ने 48 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 37, डेनियल हैजल ने 33, नेताली सेवियर ने 21 और डेनियल वैट ने 27 रन बनाए. भारत के लिए पूनम ने 30 रन पर चार विकेट, एकता बिष्ट ने 49 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट झटके.


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से टी2- सीरीज हारने के बाद यह जीत भारतीय बालाओं में फिर से कॉन्फिडेंस का संचार करेगी. और इसका फल सीरीज जीत के रूप में देखने को मिलेगा. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment