रुड़की : उत्‍तराखंड के रुड़की शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे यहां के एक बैं‍क का पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए. बैं‍क अधिकारियों के मुताबिक उस एटीएम में सात लाख 16 हजार रुपये मौजूद थे. बैंक कर्मियों को घटना का पता तब चला जब वे रोजाना की तरह ही बैंक खोलने पहुंचे. अधिकारियों ने सुबह बैंक खोला तो रोजाना की तरह ही एटीएम को चेक करने पहुंचे. लेकिन एटीएम को वहां से गायब देखकर उनके होश उड़ गए. मौके पर हड़कंप मच गया. पूरा मामला रुड़की के ग्राम ढंडेरा लक्सर रोड पर स्थि‍त यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है. बैंक की शाखा के बगल में ही उसका एटीएम है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने एटीएम को देर रात निशाना बनाया. देर रात एटीएम पर पहुंचे चोर पूरा का पूरा एटीएम ही उठा ले गए. बैंक का एटीएम उखाड़ ले जाने से पहले चोरों ने बैंक की शाखा आसपास के दुकानों के बाहर लगे बल्ब फोड़ डाले.चोरों ने एटीएम को चोरी करने के लिए एटीएम के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगा दिया. इससे पूरी वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई. एटीएम चोरी का पता लगते ही बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि उक्त एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तक बैंक द्वारा तैनात नहीं किया गया था. बैंक मैनेजर एटीएम चोरी होने पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. मामले पर उनका कहना है कि यह एटीएम आउटसोर्स कंपनी का है और न ही हमारा कैमरा है और ना ही हमारी मशीन है. वहीं मामले पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शहर से बाहर के एरिया ढंडेरा में यूनियन बैंक की शाखा का एटीएम चोरी कर लिया गया है जिसमें सात लाख सोलह हजार रुपये मौजूद थे. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर टेप भी लगा दिया था. अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. उन्‍हीं के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही साथ एटीएम पर सुरक्षा गार्ड मौजूद न होने पर बैंक को नोटिस दिया जाएगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment