जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजी से CRPF का वाहन पलटा, 19 जवान घायल- jawans-injured-as-vehicle-turned

श्रीनगर में पलटा ट्रक श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गाड़ी पलटने से 19 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया। बताया गया है घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था। गौरतलब है कि इसी महीने पथराव के कारण राज्य में अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तब घटी जब जवानों को लेकर यह गाड़ी श्रीनगर की एक सड़क पर जा रही थी। सीआरपीएफ के मुताबिक तभी गाड़ी पर पथराव होने लगा जिससे नियंत्रण खोकर गाड़ी पलट गई। उसमें सवार 19 जवान घायल हो गए। गौरतलब है कि घाटी में पिछले कई हफ्तों से पथराव के कारण कई गंभीर घटनाएं हुई हैं। महीने की शुरुआत में ही पत्थरबाजी में तमिलनाडु से आए पर्यटक की जान चली गई थी। उसके कुछ दिन पहले ही पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर बच्चों को घायल कर दिया था। इससे पहले महबूबा मुफ्ती सरकार ने 2008 से 2017 के बीच पथराव की घटनाओं में शामिल 9730 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मंजूरी दे दी थी। जिन पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लिए गए, उनमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment