'किम जोंग उन को उम्मीद, डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात तनाव के इतिहास को खत्म करेगा'- north-koreas-kim-jong-un-

सोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अचानक हुई अपनी बैठक के बाद कहा कि उत्तर कोरिया के नेता का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक दशकों लंबे तनाव को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित होगी. मून ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किम उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच सफल शिखर वार्ता के जरिए युद्ध और तनाव की स्थिति को समाप्त करना चाहते हैं और शांति और समृद्धि में सहयोग करना चाहते हैं. दक्षिण कोरिया के नेता मून ने कहा है कि वह और उत्तर कोरिया के नेता इस पर सहमत हुए हैं कि अगर ‘जरूरत पड़ी’ तो वह निजी रूप से मिलेंगे या बात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम के साथ अपनी बैठक रद्द करने की घोषणा करके दुनिया भर को चौंका दिया था, लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बातचीत के बाद लगा कि अब भी यह शिखर वार्ता हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप की 'ना' के बाद भी अमेरिका से वार्ता के लिए तैयार उत्तर कोरिया इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (26 मई) को संकेत दिये थे कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को हो सकती है. ट्रंप ने शुक्रवार (25 मई) को इस वार्ता को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम देखते हैं कि क्या होता है. हम अब उनसे बात कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी इसकी (बातचीत) बहुत इच्छा है. हम भी इसे करना चाहते हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है.’’ ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आए. अमेरिका ने माना, कमजोर नेता नहीं हैं किम जोंग उन; उत्तर कोरिया को चेताया एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है.’’ इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने प्योंगयांग के ‘‘अत्यंत गुस्से’’ को अपने फैसले का कारण बताया था. हालांकि उत्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment