'ऐंग्री हनुमान' वाले आर्टिस्ट ने बनाई PM मोदी की तस्वीर, वायरल- angry-hanuman-fame

बेंगलुरु : 'ऐंग्री हनुमान' की तस्वीर बनाकर चर्चा में आए कर्नाटक के करण आचार्य ने पीएम मोदी की खास पेंटिंग बनाई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई तारीफ के बाद करण ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की पेंटिंग पोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। और सराहना करने के लिए धन्यवाद। आपको धन्यवाद देने के लिए छोटा सा गिफ्ट है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।' करण आचार्य के द्वारा बनाई गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।एक बार में पोस्ट नहीं की पूरी पेंटिंग हालांकि करण ने पीएम मोदी की पेंटिंग एक बार में ही पोस्ट नहीं की। सबसे पहले उन्होंने 6 मई को उनकी आंखों का स्केच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, फिर उसी दिन उन्होंने पीएम मोदी के चेहरे का स्केच पोस्ट किया, इसके बाद 11 मई को करण ने पीएम मोदी का पूरा स्केच डाला। फिर मंगलवार को करण ने मोदी की पूरी पेंटिंग पोस्ट की जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी करण आचार्य की तारीफ आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'करण आचार्य ने हनुमानजी की जो तस्वीर बनाई, वह देशभर में गूंज उठी, देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है। मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे। यह करण आचार्य की कला की ताकत थी, उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी।' पीएम मोदी की इस सराहना के बाद करण ने कहा था कि यह अविश्वस्नीय है कि देश का प्रधानमंत्री उनके काम की तारीफ कर रहा है। गौरतलब है कि करण 'ऐंग्री हनुमान' की पेंटिंग बनाकर चर्चा में आए थे। यह पेंटिंग देखते ही देखते वायरल हो गई थी और बाइक्‍स-कार पर दिख ही जाती है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment