Paytm के साथ जुड़कर शुरू करें अपना बिजनेस, लाखों में हो सकती है कमाई- business-opportunity-with-patym

नई दिल्ली: पेटीएम के जरिये आप खरीदारी ही नहीं, अच्‍छी कमाई भी कर सकते हैं. ऐसे समय में अगर आप भी पेटीएम के साथ जुड़ना चाहते हैं तो यह सही वक्त है. इससे अच्छी कमाई के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे. आइये आपको बताते हैं पेटीएम का बिजनेस पार्टनर कैसे बना जाता है. इन दिनों वह अपना बिजनेस पार्टनर बनाकर युवाओं को कमाई का अवसर दे रहा है. इसके अलावा आप नए बिजनेस से लेकर पुराने बिजनेस सभी को पेटीएम की मदद से आगे बढ़ा सकते हैं. मिलेगा आकर्षक कमीशन पेटीएम ने अपना पेमेंट बैंक शुरू किया है और पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा अपने कस्‍टमर्स तक पहुंचने के लिए देशभर में एजेंट बना रहा है. इन्‍हें पेटीएम पेमेंट बैंक 'बीसी' एजेंट कहा जाता है. ये एजेंट पेटीएम प्रोडक्‍ट्स को बेचेंगे और बदले में उन्‍हें पेटीएम द्वारा आकर्षक कमीशन दिया जाता है. पेटीएम पर बने seller अगर आप पेटीएम के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम का seller बनना होगा. पेटीएम की पेटीएम मॉल के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग शुरू की थी. आप पेटीएम मॉल के seller बनते हैं तो आप भी अच्‍छी खासी कमाई कर सकते हैं. पेटीएम की पहुंच लगभग 8 करोड़ लोगों तक है. अगर आप पेटीएम के जुड़ जाते हैं तो आपके प्रोडक्ट इन 8 करोड़ यूजर्स तक पहुंच सकते हैं. फ्री में शुरू होगा बिजनेस पेटीएम के seller बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा. पेटीएम इसकी एवज में आपसे कोई चार्ज नहीं लेता. आपको बस पेटीएम की ऐप या वेबसाइट पर साइन अप करना है और अपने प्रोडक्‍ट या सर्विस की केटलॉग अपलोड करना है. इसके बाद आप भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर सकते हैं. पेटीएम का एजेंट बनिए कुछ समय पहले ही पेटीएम ने अपना पेमेंट बैंक शुरू किया था. इसके बाद से कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक देशभर में एजेंट बना रहा है. इन पेटीएम एजेंट्स को पेमेंट बैंक बीसी एजेंट का नाम दिया गया है. इन एजेंट्स का काम पेटीएम प्रोडक्‍ट्स को बचना होगा. इसके बदले पेटीएम से आकर्षक कमीशन दिया जाएगा. इससे भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है. ऐसे बन सकते हैं एजेंट आपको एजेंट बनने के लिए कोई बड़ा निवेश नहीं करना है. इस काम के लिए बस कुछ कैश और एंड्रायड स्‍मार्ट फोन, बायोमेट्रिक डिवाइस चाहिए. उससे आप एजेंट बनकर पेटीएम के लिए काम शुरू कर सकते हैं. पेटीएम एजेंट बनने की पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक https://paytm.com/offer/bc-faqs/ पर क्लिक कर जानकारी जुटा सकते हैं. ऐसे बन सकते हैं पार्टनर अगर आप पेटीएम के पार्टनर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस लिंक https://paytm.com/about-us/partner-with-us-2/ पर क्लिक करके अपनी इन्‍फॉर्मेशन शेयर करनी होगी. इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. बस फिर आप पार्टनर बनकर भी काम कर सकते हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment