रोहित वेमुला की मां के बहाने पर विपक्ष पर बरसी बीजेपी, कहा- माफी मांगें राहुल गांधी- piyush-goyal-attacks-on-opposition

नई दिल्ली: हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर राजनीति करने को लेकर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है। कथित तौर पर जातिगत भेदभाव के चलते आत्महत्या करने वाले वेमुला की मां ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने पक्का मकान बनाने के लिए मदद देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस कर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को इस मसले पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। गोयल ने कहा कि हमारे लिए देश के हर नागरिक की जान कीमती है, लेकिन उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गोयल ने कहा, 'रोहित वेमुला की मां का बयान हम लोगों के सामने है। मुझे विश्वास है कि पैसों का लालच देकर एक बार फिर से उन्हें अपनी पुरानी बात से पलटने के लिए कहा गया होगा।' गोयल ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने भी उनके साथ मंच साझा किया था और उन्हें बयान जारी करने को कहा था। यह सामने आना चाहिए कि इसके पीछे का मकसद क्या था और वेमुला की मां को क्या लालच दिया गया था। झूठ के दाम पर गंदी राजनीति करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।' इस बीच इंडियन मुस्लिम लीग को लेकर दिए अपने बयान पर रोहित वेमुला की मां ने एक तरह से सफाई दी है। गोयल के बयान के बाद उन्होंने कहा, 'इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने हमें 2.5 लाख रुपये के दो चेक भेजे थे। इनमें से एक बाउंस हो गया था। इसकी जानकारी हमने उन्हें दी थी, जिसके बाद कहा गया कि वे हमें सीधे तौर पर रकम मुहैया कराएंगे ताकि हम घर खरीद सकें।' यही नहीं अब तक एक तरह से मुस्लिम लीग का बचाव करते हुए राधिका वेमुला ने कहा, 'यह सही है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने मुझे रकम देने की बात कही थी। लेकिन अपने राजनीतिक फायदों के लिए उन्होंने मेरा इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी के खिलाफ बयान मैंने अपनी मर्जी से दिए थे और यदि जरूरत पड़ती है तो आगे भी मैं बोलूंगी।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment