विराट के 'धोखे' के बाद भी इस बात के लिए टीम इंडिया के फैन हैं अनिल कुंबले- SPORTS

चेन्नई: पूर्व भारतीय स्पिनर और कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर मेहमान टीम के स्पिनर सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को इस वर्ष अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो कि उसका 18वां इंग्लैंड दौरा होगा. भारत ने अब तक इंग्लैंड में केवल छह टेस्ट मैच जीते हैं और इनमें से तीन जीत तो उसे पिछली चार सीरीज में मिली है, लेकिन अनिल कुंबले का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर मेजबान को परेशान करने के लिए भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी में अनुभवी खिलाड़ी हैं. भारत ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट सीरीज जीती है जो उसे 1971, 1986 और 2007 में मिली थी. कुंबले 2007 में इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे. कुंबले ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हमारे पास बेहतरीन हरफनमौला टीम है. गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव है और ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 20 विकेट ले रहे हैं. बल्लेबाजी क्रम को देखें तो इसमें काफी अनुभव है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी औसतन 50 टेस्ट खेल चुके हैं. वे पहली बार इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं. वे सभी वहां जा चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं.’’ भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और गर्मियों के दूसरे हाफ में वहां खेलने का भारत को फायदा मिलेगा. जंबो के नाम से मशहूर पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36 विकेट हासिल किए हैं. उनका मानना है कि गर्मियों के दूसरे हाफ में वहां खेलने का भारत को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और हम दूसरे हाफ में खेल रहे हैं जिसका हमें फायदा मिलेगा. हमारे पास सीरीज जीतने का मौका है और ड्यूक गेंद से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’ कुंबले ने कहा, ‘‘कलाई के स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. विकेट को देखते हुए उन्हें गेंद जल्दी सौंपी जाएगी.’’ अंबाती रायुडू हाल ही में यो यो टेस्ट में नाकाम रहने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जा रही वनडे टीम से बाहर हो गए. कुंबले ने कहा कि अगर यो यो टेस्ट प्रक्रिया का हिस्सा है तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई मानदंड तय किए गए हैं और वे प्रक्रिया का हिस्सा हैं तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए.’’ कोहली बोले, हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से मुश्किल से मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार है. उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं. भारत को इस वर्ष तीन जुलाई से इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. साथ ही अगस्त-सिंतबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. हालांकि टीम इससे पहले आयरलैंड के साथ डबलिन में 27 और 29 जून को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. कोहली ने कहा, "दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से हमारी टीम बहुत मुश्किल से मुश्किल टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है. मुझे लगता है कि ये टीम के लिए बेहद अच्छी बात है. हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं और टीम इस दौरे को लेकर उत्साहित है. वनडे और टी-20 में भी हम मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा समय है." उन्होंने कहा, "जब हम दक्षिण अफ्रीका में कुछ टेस्ट मैच हार गए थे हमें कमजोर बता दिया गया था. इसके बाद हमने तीसरा टेस्ट मैच और फिर वनडे तथा टी-20 सीरीज जीती. तब लोगों ने समझा कि हम कितना अच्छा खेले. हम एक टीम के तौर पर जानते हैं कि हमें अच्छा खेलना है. इसी कारण वनडे और टी-20 हमें सफलता मिली. बाहर के लोगों को शायद पता न चले कि हम एक टेस्ट मैच में कितनी छोटी-छोटी चीजों से गुजरते हैं. हम ऐसी टीम हैं जो विदेशी दौरों पर ज्यादा से ज्यादा जाना चाहते हैं. यह टीम के बारे में बहुत कुछ बताता है."
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment