पाकिस्तान चुनाव: मतदान के दौरान हिंसा का खौफ, तैयार किए गए 1000 ताबूत`-pakistan-election-1000-coffins-ready

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बुधवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के दौरान हिंसा और किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने मतदान के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका जताई है. आपको बता दें इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में 175 लोग मारे जा चुके हैं. मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके मद्देनजर यहां पहले से ही एक हजार से ज्यादा ताबूत तैयार करके रख लिए गए हैं. ट्रिब्यून डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने सोमवार को बताया कि 25 जुलाई को मतदान के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए 1000 कफन और ताबूत तैयार करने के आदेश दिए गए हैं. हिंसा से निपटने की तैयारी उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान होगा. लेकिन किसी भी आकस्मिक और अप्रिय घटना से निपटने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को मतदान के दौरान अफगानी शरणार्थियों को शिविरों में ही रोका जाएगा. हमने पेशावर में हवाई फायरिंग, ब्लैक-टिंटेड चश्मे और अपंजीकृत वाहनों को पेशावर में घुसने पर प्रतिबंध लगाया है. महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग बूथ डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि पेशावर में कुल 1,217 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पुरुषों के लिए 655 बूथ और महिलाओं के लिए 517 शामिल हैं. 45 मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष दोनों मतदान कर सकेंगे. मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर आर्मी के जवान और पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा CCTV कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. मतदान केंद्रों के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी बैन लगाया गया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment