तेजप्रताप के फेसबुक 'पोस्ट' पर JDU की चुटकी, पूछा- का भतीजा, सब ठीक है न?-

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार में सियासत तेज है. हालांकि तेजप्रताप ने बीजेपी पर फेसबुक अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया, लेकिन उस फेसबुक पोस्ट ने बैठे-बैठे विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए ट्वीट कर पूछा, 'का भतीजा! सब ठीक है न?' नीरज कुमार अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं, 'न बेनामी संप्ति हाथ लगी, न 'हैंडलिंग व स्टोरेज एजेंट' बनाया गया, तकलीफ तो होगी! ना मां बात मान रही और ना ही पिता.'तेजप्रताप के फेसबुक हैक की सफाई पर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. हैक किया गया है तो एफआईआईर कराएं. एकबार फिर उन्होंने तेजप्रताप यादव के नो एंट्री वाले बयान पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की तो तेजस्वी नो एंट्री लगा देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रुद्र अवतार का ट्रेलर है. नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में लालू यादव को धृतराष्ट्र बताया.जेडीयू के हमले पर भला आरजेडी कहां चुप बैठने वाली थी. आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा कि लालू परिवारम में सब ठीक है. उन्होंने लालू को धृतराष्ट्र कहने पर भी जवाब दिया. आरजेडी नेता ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी को लालू फोबिया की बीमारी है. महागठबंधन की सरकार आने के बाद दोनों दलों की बीमारी का इलाज करेंगे. फेसबुक पोस्ट निकाली थी भड़ास तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिनमें उन्होंने परिवार में और पार्टी में उनकी उपेक्षा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र महुआ में पार्टी के दो नेता उनकी छवि बिगाड़ रहे हैं. और उनकी बातों पर खुद उनका परिवार ही ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने यहां तक लिखा कि अगर यही सिलसिला चलता रहा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. हालांकि कुछ समय बाद ही उनके पेज से यह पोस्ट हटा ली गई थी, लेकिन मीडिया के पास उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट है जिसमें उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी पर ही उनकी उपेक्षा करने के गंभीर आरोप लगाए थे.कुछ देर बाद ही उस पोस्ट को हटा लिया गया. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एकबार फिर 'चाचा' ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आरएसएस और भाजपाई आईटी सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है. पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज RSS के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था. वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था.'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment