'सत्यमेव जयते' पर विवाद, मुहर्रम सीन को लेकर दर्ज हुई शिकायत-john-abraham-in-legal-trouble-film-satyameva-jayate

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते कानूनी पचड़े में फंस गई है. हैदराबाद में उनकी फिल्म पर शिया कम्यूनिटी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. नेशनल हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी माइनॉरिटी फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद ईद अली जाफरी ने आरोप लगाया है कि जॉन की फिल्म के ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि ''फिल्म सत्यमेव जयते के ट्रेलर में मुहर्रम का एक सीन दिखाया गया है. जिसमें मातम दिखाया गया है. उसी मातम में जॉन मर्डर करते दिख रहे हैं. इसी सीन ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.'' जाफरी ने CBFC की लोकल ब्रांच से अपील की है कि वे उनकी शिकायत को मुंबई के ऑफिस में ट्रांसफर करें. वे चाहते हैं कि फिल्म से ये सीन हटाया जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 15 अगस्त के दिन फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं. ट्रेलर में डायलॉग बेहद दमदार हैं. फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment