रहने के लिए 10 सबसे बेहतरीन शहर, PM मोदी का बनारस पिछड़ा- top-10-best-cities

केंद्र सरकार ने ईज ऑफ लिविंग यानि रहने के लिए सबसे सुगम शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रहने के लिहाज से महाराष्ट्र का पुणे देश का सबसे बेहतर शहर है. जबकि राजधानी नई दिल्ली टॉप-50 में भी जगह नहीं बना पाई. दिल्ली को 65वां रैंक मिला है. वहीं, इस लिस्ट में महाराष्ट्र के मुंबई और ग्रेटर मुंबई दूसरे और तीसरे स्थान पर है. यह दोनों जगह रोजगार और सेहत के लिहाज से बेहतरीन बताए गए हैं. जबकि आंध्र प्रदेश का तिरुपति इस लिस्ट में चौथा स्थान और चंडीगढ़ पांचवा स्थान हासिल कर पाया है ठाणे भी बड़े शहरों को टक्कर दे रहा है. इसे 6 वां स्थान इस लिस्ट में मिला है. सर्वे में यह भी सामने आया कि पावर सप्लाई के मामले में ठाणे दिल्ली से आगे है. इसके आलवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 7 वें, मध्य प्रदेश का इंदौर 8 वें, विजयवाडा 9 वें स्थान पर है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को 10 वां स्थान मिला है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment