पेप्सीको की सीईओ का पद छोड़ेंगी इंदिरा नूई, 12 साल तक किया नेतृत्व- indra-nooyi-to-step-down-as-pepsico-ceo

नई दिल्ली :कोल्ड ड्रिंक्स और फूड सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई इस साल अक्टूबर में अपना पद छोड़ देंगी। 12 साल बाद वह कंपनी के शीर्ष पद से इस्तीफा देंगी। उन्हें कॉर्पोरेट सेक्टर में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है। 62 वर्षीय इंदिरा नूई 3 अक्टूबर को सीईओ का पद छोड़ देंगी। रैमॉन लगुआर्ता उनकी जगह लेंगे, जिन्हें कंपनी ने पिछले साल ही प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी दी थी। पेप्सीको के इतिहास में इंदिरा नूई पहली महिला सीईओ थीं। नूई ने एक बयान जारी कर कहा, 'पेप्सीको का नेतृत्व करना मेरे जीवन में सबसे बड़ा सम्मान रहा है। 12 साल तक कंपनी, शेयरहोल्डर्स और सभी संबंधित पक्षों के हितों में काम करने का मुझे गर्व है।' इंदिरा नूई के नेतृत्व में पेप्सीको ने कई बड़े बदलाव देखे। यहां तक कि पेप्सीको में हुए तमाम प्रयोगों का श्रेय उन्हें ही दिया जाता रहा है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment