प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में टेनिस खेलती नजर आईं सानिया मिर्जा- watch-pregnant-sania-mirza-can’t-stay-off-the-tennis-court-video-viral

नई दिल्ली: भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार सानिया मिर्जा अपने खेल से नहीं बल्कि अपने इंस्टाग्राम वीडियो और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रेंगनेंसी की बाद से सानिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. जहां एक और प्रेंग्नेंसी में महिलाएं आराम को ज्यादा तवज्जो देती हैं, वहीं सानिया मिर्जा ऐसे में टेनिस खेलकर सुर्खियां बटोर रही हैं. सानिया मिर्जा की डिलीवरी में तकरीबन दो महीने का वक्त बचा है. ऐसे में सानिया मिर्जा अपने टेनिस को एंज्वॉय कर रही हैं. सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा भी है कि- आप एक टेनिस प्लेयर को कोर्ट से तो दूर रख सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के भीतर से टेनिस को नहीं निकाल सकते. सानिया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से यूं तो कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, लेकिन टेनिस कोर्ट के उनके वीडियो और तस्वीर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बता दें कि पहले घुटने की चोट और उसके बाद गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रह रहीं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि वह 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में वापसी की उम्मीद रखती हैं. '2020 ओलंपिक में वापसी करना चाहती हूं' महिला युगल वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सानिया अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. सानिया ने कहा, "हम अब भी 2018 में हैं और मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश और 2020 ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करना है." सानिया ने कहा, "मैंने अपने जीवन में 'महिला के पारंपरिक जीवन के तरीके' का पालन नहीं किया. मैं हमेशा अलग चली हूं और इससे काफी खुश हूं."'मैंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया है' सानिया ने कहा कि उनके फैसलों का उनके परिवार ने हमेशा पूरा समर्थन किया है, फिर चाहे उस दौरान हैदराबाद में टेनिस खेलने का फैसला हो, जब कोई टेनिस खेलने या विंबलडन जीतने का सपना भी नहीं देखता था, या फिर शादी करने और आठ साल बाद मां बनने का फैसला हो. सानिया ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तों पर जिया है. उनका कहना है कि खेल उनके जीवन के सबसे अच्छे शिक्षकों में से हैं इसलिए उन्हें टेनिस से दूर नहीं किया जा सकता है. सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में टेनिस खेलकर एक नई मिसाल कायम की है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सानिया ने लिखा है- मैंने आपसे कहा था कि मुझे टेनिस से दूर नहीं किया जा सकता.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment