उपसभापति चुनाव में हरिवंश का पलड़ा भारी, NDA को मिला अमर सिंह का साथ-harivansh-vs-hariprasad-dy-chairman-of-rajya-sabha-election

राज्यसभा में सियासी जंग की रणभेरी बज चुकी है. उच्च सदन में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव होंगे. मोदी सरकार और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जद(यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह जबकि पक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद मैदान में होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन बीजू जनता दल की ओर से हरिवंश सिंह का समर्थन किए जाने के ऐलान के बाद एनडीए का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है.बीजेपी ने पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी है. ये तीनों NDA के अलावा जो दल उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट देंगे उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे. 10.50 AM: अरुण जेटली राज्यसभा पहुंचे, बीमारी के बाद पहली बार सदन पहुंचे हैं. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि इस चुनाव में NDA की जीत होगी, हम भी NDA के उम्मीदवार हरिवंश को वोट करेंगे. 10.39 AM: एनसीपी नेता वंदना चव्हाण ने कहा कि हां, हमारे पास नंबर नहीं हैं. लेकिन हम इस मौके को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में भुना सकते हैं. 10.24 AM: उपसभापति चुनाव में वोटिंग से बाहर रहेगी YSR कांग्रेस, पार्टी के राज्यसभा में दो सांसद हैं. 10.22 AM: बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, चुनाव के दौरान उपस्थित रहने को कहा. 10.09 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी एनडीए की बैठक में पहुंचे 10.00 AM: उपसभापति चुनाव से पहले एनडीए की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे. 09.50 AM: कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हमें अपनी जीत की पूरी उम्मीद है, विपक्ष एकजुट है और हमारे पास आंकड़े हैं. 09.30 AM: बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं उपचुनाव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और अरविंद केजरीवाल से बात की है. लेकिन दिल्ली की राजनीति की वजह से ये नहीं हो पा रहा है. 09.20 AM: कांग्रेस के सुब्बारेड्डी भारत से बाहर हैं, इसलिए वह उपसभापति चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे. बता दें कि राज्यसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या 244 है. भाजपा के गणित के मुताबिक हरिवंश सिंह को उच्च सदन के 126 सदस्यों का समर्थन मिलने जा रहा है. वहीं विपक्ष के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के उम्मीदवार हरिप्रसाद को 111 वोट मिलने के आसार हैं. (उपसभापति चुनाव से पहले एनडीए की बैठक में जाते BJP अध्यक्ष अमित शाह और अन्य, फोटो- अशोक सिंघल)
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment