वित्त मंत्री के रूप में आज वापसी करेंगे अरुण जेटली- arun-jaitley-returns-as-finance-minister-after-kidney-surgery

नई दिल्ली: किडनी सर्जरी की वजह से तीन महीने तक कामकाज से दूर रहने के बाद आज अरुण जेटली वित्त मंत्री का कार्यभार दोबारा संभाल लेंगे। उनकी अनुपस्थिति में यह मंत्रालय पीयूष गोयल के पास था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने वित्त मंत्रालय और कंपनी मामलों का मंत्रालय अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।' जेटली सुबह 11 बजे चार्ज ले सकते हैं। वह ऐसे समय में वापसी कर रहे हैं जब रुपये की हालत काफी कमजोर हो चुकी है और सरकार इससे निपटने के रास्ते तलाश रही है। सर्जरी के बाद से जेटली पब्लिक लाइफ से दूर थे। पिछले दिनों वह संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदन में नजर आए थे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment