करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद निधन, तमिलनाडु में शोक की लहर- dmk-chief-karunanidhi-passed-away

चेन्नई : डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का मंगलवार की शाम चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में देहांत हो गया. कई दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. हॉस्पिटल के बुलेटिन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है. करुणानिधि की मौत की खबर सुनते हुए तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गई है. शाम 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. करुणानिधि के जाते ही तमिलनाडु की राजनीति के एक बड़े युग का अंत हो गया है. मंगलवार को भी उनकी हालत नाजुक बनी रही. चेन्नई स्थित कावेरी हॉस्पिटल के बाहर उनके समर्थकों को जमावड़ा लगा हुआ है. लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हॉस्पिटल के अलावा करुणानिधि के घर के बाहर भी बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उधर, करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी से मुलाकात की है. मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई और इस दौरान डीएमके के कई नेता मौजूद थे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment