उन्नावः ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक तो पलटने से बची पुष्पक एक्सप्रेस-driver-applied-emergency-brakes-train-tragedy-averted

कानपुर :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई थी। ट्रेन हादसे के लिए एक बाइक रेलवे ट्रैक पर उन्नाव जिले के गंगाघाट के पास डाल दी गई थी। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और झटके से ट्रेन रुक गई। गंगाघाट पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।पुष्पक एक्सप्रेस रविवार की रात लखनऊ से मुंबई जाने के लिए निकली। लकनऊ से ट्रेन कानपुर पहुंचने वाली थी लेकिन उन्नाव के गंगाघाट पुलिस चौकी के पास रेलवे ट्रैक पर ड्राइवर को एक बाइक नजर आई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी ट्रेन रुकते ही बाहर उतर आए। रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स लालरंग की थी लेकिन उसके दूर-दूर तक वहां कोई नहीं था। गंगाघाट कोतवाली के एसएचओ दिनेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि छमक नाली पुलिया और सरैया क्रासिंग के बीच पटरी पर बाइक से ट्रेन टकराई है। बाइक का एक टुकड़ा इंजन में फंस गया तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर जो बाइक मिली है वह बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की थी। पुलिस ने वहां आसपास लोगों से भी पूछताछ की लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने आसपास बने घरों में भी पड़ताल की है लेकिन किसी को उस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि कुछ शराबी लोगों ने वहां बाइक लाकर डाली हो। हालांकि पुलिस बाइक के इंजन और चेसिस नंबर से उसके मालिक का पता लगा रही है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment