US में पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मिल सकती हैं सुषमा स्वराज- swaraj-may-meet-her-pakistani-counterpart-in-un-next-month

इस्लामाबाद : अमेरिका में सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सालाना सत्र से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके नए पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच मुलाकात की संभावना है। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक पीटीआई चीफ इमरान खान के 18 अगस्त को पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली मंत्रिस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। डॉन अखबार के मुताबिक, अमेरिका में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा, 'ऐसी मुलाकात संभावित है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।' विदेश मंत्रालय ने सुषमा और कुरैशी के बीच इस तरह की किसी मुलाकात की घोषणा नहीं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में इमरान से फोन पर बात की थी और आम चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू करने की दिशा में काम करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां सत्र न्यू यॉर्क में 18 सितंबर से शुरू होगा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अस्थाई सूची के अनुसार सुषमा स्वराज 29 सितंबर को UNGA के वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी। खबर के मुताबिक पाकिस्तान UNGA सत्र के लिए अपने अजेंडे को सार्वजनिक नहीं कर रहा और अभी तक फैसला नहीं कर पाया है कि UNGA में उसका प्रतिनिधि कौन होगा। इस्लामाबाद में तो इस तरह की भी अटकलें हैं कि सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों के तहत इमरान खान इस बार UNGA की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कई राजनयिकों और राजनीतिक विश्लेषकों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment