बटमालू में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद आतंकी भागे, दो संदिग्‍ध गिरफ्तार- encounter-between-security-force-and-terrorists-underway-in-batamaloo-srinagar

श्रीनगर : श्रीनगर के बटमालू इलाके में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इलाके में आतंकियों की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. इसमें एक कांस्‍टेबल शहीद हो गया है. साथ ही तीन जवान घायल हुए हैैं. जानकारी के मुताबिक बटमालू में मुठभेड़ के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. पुलिस ने इलाके से दो संदिग्‍ध लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए इन लोगों के पास से विस्‍फोटक बरामद हुआ है. सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. बटमालू में उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया गया. इसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई. फायरिंग में एक एसओजी जवान शहीद हुआ है. साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का एक जवान और दो सीआरपीएफ के जवान घायल हैं. ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.राज्य पुलिस प्रमुख ने इस पर अन्य कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बटमालू के दियारवानी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है. अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment