भारी बारिश से 'दरिया' बनी दिल्ली, महिला की मौत, ट्रैफिक जाम-heavy-rain-fall-in-delhi-ncr-and-chhattisgarh

देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. गुरुग्राम और पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है और कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. सुबह स्कूल और दफ्तरों के लिए निकले लोगों को भारी बारिश के कारण घुटनो तक पानी में निकलना पड़ा. कई स्कूलों ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए हैं. एक महिला की भी मौत की खबर है. दिल्ली के पालम मोड़, धौलाकुआं में सड़क पर पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं, गुरुग्राम में भी जगह-जगह जल भराव हुआ है. नौकरीपेशा व दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ गुरुग्राम, मानेसर, भिवानी, झज्जर, रेवाड़ी, मेरठ, बरौट, बागपत, सोनीपत में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफ़ान के अलावा मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. रायपुर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने आज सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलो की छुट्टी घोषित की है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. उधर उत्तराखंड समेत देश के कई और राज्यों में भी लगातार बारिश से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उत्तराखंड में जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से घटनाएं हुई हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment