सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में तेजी से बढ़ रही बुजुर्गों की संख्या- india-ageing-faster-than-we-thought

नई दिल्ली :भारत में बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अभी आंकड़े दूसरे सार्क देशों और चीन से कम हैं। सरकार के आंकड़े कहते हैं कि 2050 तक देश में 60 साल से ऊपर के लोगों की संख्या 34 करोड़ हो जाएगी। लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की जूनियर मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य एजेंसियों द्वारा बताए गए अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी से देश में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। इनमें बड़ी संख्या में विधवा और दूसरों पर निर्भर महिलाएं हैं। यूएन के मुताबिक, 2050 तक 60 साल के ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 31 करोड़ होगी। पटेल ने लोकसभा में शुक्रवार को कहा कि 14 साल तक के लोगों में वृद्धि में कमी आ रही है वहीं बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि भारत की स्थिति अभी चीन से अच्छी है क्योंकि वहां वन चाइल्ड पॉलिसी अपनाई गई थी। चान में काम करने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है। यूनाइटेड नेशन पॉप्युलेशन फंड द्वारा जारी भारत की रिपोर्ट 2017 के मुताबिक 2050 में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 19 फीसदी बढ़ जाएगी। 2000 से 2050 के बीच भारत की जनसंख्या 56 फीसदी बढे़गी इस हिसाब से बुजुर्गों की संख्या 326 फीसदी बढ़ जाएगी। वहीं इसी समयावधि में 80 प्लस के लोगों की संख्या 700 गुनी हो जाएगी। अभी भारत की स्थिति चीन से अच्छी है क्योंकि वहां 2050 तक 34 प्रतिशत बुजुर्गों के बढ़ने का अनुमान है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment