महागठबंधन होगा विफल, 2019 में जीतेंगे रेकॉर्ड सीटें- prime-minister-narendra-modi-interview

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में अपनी पार्टी की जीत के प्रति न केवल आश्वस्त दिख रहे हैं, बल्कि उनका दावा तो यह भी है कि 2019 की जीत 2014 से भी कहीं ज्यादा बड़ी होगी। एनबीटी टीम के सवालों के जवाब में मोदी ने कहा कि 2014 में नतीजों को लेकर भविष्यवाणी करने वाले सारे राजनीतिक पंडित गलत साबित हो गए थे। इस बार भी ऐसा ही होगा। बीजेपी के खिलाफ 'महागठबंधन' की चल रही विपक्षी कवायद को भी मोदी बहुत ज्यादा अहमियत देने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि यह विफल साबित हो चुका प्रयोग है। लोग एक मजबूत और नतीजे देने वाली सरकार को पसंद करते हैं। हमारी सरकार 4 सालों में आमजन की उम्मीदों पर खरी उतरी है। भीड़ की हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी प्रधानमंत्री ने रुख स्पष्ट किया। मोदी कहते हैं कि सरकार कानून का राज्य स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर नागरिक की जिंदगी और स्वतंत्रता की रक्षा का हमारा इरादा पक्का है। सवालों के जवाब में मोदी ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मॉब लिंचिंग अपराध है, उसका मकसद चाहे जो भी हो। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता।' सोशल मीडिया पर बढ़ती फेक न्यूज़ और अफवाहों पर लगाम के लिए पीएम आत्मबोध और आत्मसंयम को ही सबसे प्रभावशाली उपाय मानते हैं। मोदी ने कहा कि समाज के साथ संवाद के नियम सभी को जानना जरूरी है। हमें पता होना चाहिए कि 'क्या करें-क्या न करें'। राफेल डील पर चल रहे विवाद पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस बोफोर्स के भूत से अपना पीछा छुड़ाने के लिए हमेशा से झूठ का सहारा लेती रही है। राफेल डील पर विवाद भी इसी प्रॉपेगैंडा का हिस्सा है। राफेल पर कहा, कांग्रेस झूठ बोलती है राफेल डील के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और बार-बार दोहराती रहती है। 'यह एक पारदर्शी और ईमानदारी का सौदा है जो सरकार और सरकार के बीच हुआ है। बाकी सब झूठा प्रचार है जो देश हित को नुकसान पहुंचाता है।' 'नहीं बख्शे जाएंगे भगोड़े आर्थिक अपराधी' मोदी ने कहा कि वित्तीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार सक्रिय है और हाल ही में लागू हुए कानून के परिणाम जल्द सामने आएंगे जिसके तहत अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जनता का पैसा लेकर भागेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कथित गोरक्षकों समेत भीड़ द्वारा की गई हत्याओं के बारे में पीएम ने कहा कि यह मामला चिंताजनक है। उन्होंने कहा, 'मेरी सरकार कानून को लागू करने और नागरिकों की स्वतंत्रता और जीवन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।' रोजगार के आरोपों पर दिया जवाब रोजगार न दे पाने के कांग्रेस के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच 45 लाख औपचारिक रोजगार पैदा हुए। ईपीएफओ के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल 70 लाख नए रोजगार पैदा हुए। उन्होंने कहा कि पर्यटन में विकास, मुद्रा योजना के तहत लोन, स्टार्टअप और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर आए हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment