पाकिस्तानः शपथ की तारीख तय नहीं, PTI ने इमरान को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना- pakistan-tehreek-e-insaf-pti-imran-khan-nominated

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर लिया है. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में कब शपथ लेंगे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान को चयनित कर लिया है. इस्लामाबाद के एक निजी होटल में पार्टी की संसदीय समिति की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी की ओर प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किए जाने पर इमरान खान ने उन पर विश्वास जताने के लिए पार्टी का शुक्रिया अदा किया. क्रिकेटर से नेता बने 65 वर्षीय इमरान खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. गत सप्ताह चुनावों में पार्टी की जीत के बाद इमरान खान पहली बार बानी गाला स्थित अपने आवास से निकले. गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ चलने से इंकार करने के बावजूद उनके साथ बड़ी संख्या में कारें थीं और उन्हें भारी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन यह 14 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन हो सकता है. 342 सदस्यों वाली पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 272 सीधे निर्वाचित होकर आते हैं. कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब उसके पास कुल 172 सीटें हो. सहयोगियों और आरक्षित सीटों के साथ नेशनल असेंबली में पार्टी की सीटों की संख्या 174 पर पहुंच जाएगी. पीटीआई प्रवक्ता फवाद चौधरी ने उम्मीद जताई कि बलोचिस्तान नेशनल पार्टी (मंगल) पीटीआई का समर्थन कर सकती है, ऐसा होने पर नेशनल असेंबली में पार्टी के समर्थकों की संख्या 177 तक पहुंच जाएगी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment