TMC सांसदों को हिरासत में लेने पर लोकसभा में जोरदार हंगामा- monsoon-session-day-12

NRC पर राज्यसभा में गृहमंत्री का जवाबएनआरसी पर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर काफी गंभीर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि देश हित और संप्रभुता के मुद्दे पर सदन हमेशा एकमत रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि NRC पर स्थिति साफ होने दें, उन्होंने कहा कि अभी ड्राफ्ट जारी हुआ है और वह अंतिम लिस्ट नहीं है. राजनाथ ने कहा कि समझौता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में हुआ था.टीएमसी सांसद डेरेक ओब्राईन ने राज्यसभा में कहा कि सदन के 2 सांसदों को गिरफ्तार किया गया है और इस बारे में गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए. लेकिन सभापति ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है और गृहमंत्री इसके बारे में जवाब दे सकते हैं.टीएमसी सांसद डेरेक ओब्राईन ने राज्यसभा में कहा कि सदन के 2 सांसदों को गिरफ्तार किया गया है और इस बारे में गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए. लेकिन सभापति ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है और गृहमंत्री इसके बारे में जवाब दे सकते हैं.राज्यसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने लंबित विधेयकों के बारे में सदन को जानकारी दी. उन्होंने सरकारी कामकाज के बारे में विस्तृत ब्यौरा सदन के सामने पेश किया. सभापति ने इसके बाद कहा कि करीब 30 से ज्यादा अहम बिल लंबित हैं जिन्हें सदन के पारित किया जाना है. वेंकैया नायडू ने कहा मुझे विशेषाधिकार प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन अभी उसपर मंथन चल रहा है. लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मुझे इस विषय के बारे में पता है लेकिन प्रश्न काल ये बाद यह मुद्दा उठाए. अगर सरकार की ओर से कोई जवाब देना चाहे तो दे सकता है. बावजूद इसके टीएमसी के सांसद जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment