मोदी सरकार बेच रही सस्ते AC, ऐशो-आराम महलों वाला, बिल झुग्गी वाला-Loktantra Ki Buniyad

मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में बिजली की खपत कम करने के लिए सबसे पहले LED बल्ब, उसके बाद एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे लेकर आई थी. खुद प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से बिजली बचाने के लिए LED बल्ब अपनाने की अपील की थी. अपील के साथ-साथ सरकार ने बाजार के मुकाबले बेहद कम कीमत पर LED बल्ब मुहैया कराए. सरकार की बिजली बचाने की अपील जनता को भी भाई. सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने उजाला कार्यक्रम के तहत 30 करोड़ से अधिक LED बल्ब वितरित किए. ये आंकड़े मई 2018 से पहले के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में उजाला योजना की शुरुआत की थी. ईईएसएल के मुताबिक देश में 30 करोड़ एलईडी बल्ब के वितरण से सालाना 3895.2 करोड़ किलोवॉट प्रति घंटा (KWH) ऊर्जा की बचत हुई, जिससे सरकार को कुल 15,581 करोड़ रुपये मूल्य की ऊर्जा बचत हुई. दरअसल भारत ने 2005 और 2030 के बीच कार्बन उत्सर्जन में 33 से 35 फीसदी कटौती की प्रतिबद्धता जताई है. ऐसे में ऊर्जा दक्षता को एक प्रमुख रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अब मोदी सरकार आम आदमी के लिए सस्ते में एयर कंडीशनर (AC) लेकर आई है, जिसकी बिक्री शुरू हो गई है.दरअसल मोदी सरकार बिजली बचाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है. अपने दूसरे कार्यकाल में सरकार का पूरा फोकस बिजली की खपत में कटौती और कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाना है. सरकार देश की जनता को सस्ते दाम पर जो AC उपलब्ध करा रही है, उसका काम LED बेचने वाली EESL को सौंपा गया है. अब आपको बताते हैं कि सरकार जो AC बेच रही है उसकी खासियत क्या है?कम बिजली में चलेगा AC EESL के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार का कहना है कि इस AC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होगी. जानकारी के मुताबिक बाजार में मौजूदा समय में 5 स्टार AC के मुकाबले EESL द्वारा बेचे जा रहे VOLTAS कंपनी के AC के इस्तेमाल से 20-30% बिजली बचाई जा सकती है. यह एसी 5 स्टार रेटिंग के एसी की तुलना में 300 यूनिट बिजली की बचत करेगा.कीमत भी कम EESL का दावा है कि बाजार में मौजूद 3 स्टार AC के मुकाबले भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे AC की कीमत कम है. वहीं 5 स्टार लेबल वाले एसी से करीब 30 फीसदी किफायती होने का दावा किया जा रहा है. EESL की वेबसाइट (https://eeslmart.in/) यह AC कीमत 41,300 रुपये है. अभी बुक करने पर HDFC कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. AC की खासियत यह 1.5 टन वजन वाले स्प्लिट इनवर्टर 5.4 एयर कंडीशनर है. इसकी सबस बड़ी खासियत ये है कि देश में ये ऐसा अकेला स्पलिट एसी है, जो 5.4 स्टार की रेटिंग के साथ आ रहा है.यह AC वोल्टास कंपनी द्वारा EESL को मुहैया कराया जा रहा है. दिल्ली में ऑनलाइन के अलावा बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम (Discom) के माध्यम से भी इसे लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. यह अभी रिटेल मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने फिलहाल 50 हजार AC बेचने का लक्ष्य रखा है. 50,000 एसी से 145.5 मिलियन किलोवॉट प्रति घंटा (kWh) बिजली की बचत होगी. यानी सालाना इससे करीब 120 करोड़ रुपये की बचत होगी. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस AC के इस्तेमाल से लगभग 1,20,000 टन CO2 उत्सर्जन कम होगा. इस प्रोजेक्ट के लिए तकरीबन 190 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.ऐसे खरीदें सस्ता एसी सरकार इसे EESL के जरिये लोगों तक पहुंचा रही है. इसलिए सबसे पहले लिंक (https://eeslmart.in/) ओपन कर लें. यहां पर आपको इस AC से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. EMI पर खरीदने से 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment