टेरर फंडिंग मामले में NIA की कार्रवाई, आसिया अंद्राबी के घर को किया अटैच- Loktantra ki Buniyad

श्रीनगर: टेरर फंडिंग मामले में एनआइए ने गिरफ्तार कश्‍मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को अटैच कर लिया है। हालांकि एनआइए का कहना है कि किसी तरह की तलाशी नहीं की जा रही है। केवल आतंकी गतिविधियों के लिए इस्‍तेमाल किए जाने के कारण घर को अटैच किया गया है।बता दें कि आसिया अंद्राबी श्रीनगर स्‍थित अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच चल रही है।कश्मीर घाटी में युवाओं को भड़काने, आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में पिछले माह एनआइए ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, यासिन मलिक, आसिया अंद्राबी, पत्थरबाजों के पोस्टर बॉय मसरत आलम और हवाला एजेंट जहूर वटाली को गिरफ्तार किया है। एनआइए के मुताबिक मुस्‍लिम लीग के नेता मसरत आलम ने पूछताछ में बताया कि हवाला एजेंटों के जरिए पाकिस्तान से हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैयद शाह गिलानी समेत अलगाववादी नेताओं को धन मिलता है। यही कारण है कि गिलानी समेत अलगाववादी नेता जम्मू-कश्मीर का पाकिस्तान में विलय की वकालत करते हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment