दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश शुरू

मानसून का इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर (National Capital Region) के लोगों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। जहां दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है ज्यादातर जगहों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के साथ इससे सटे हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों मेें बारिश होगी। इसी के साथ 25-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून पूर्व बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन मानसून के लिए उपयुक्त माहौल बन चुका है। पूर्व की तरफ से आ रही हवा ने तापमान में कमी कर दी है, लेकिन उमस बेहाल कर रही है। बुधवार को भी बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक था। मंगलवार की तुलना में धूप हल्की रही। हवा में नमी का स्तर 41 से 74 फीसद तक बना रहा। 15 जुलाई तक हल्की बारिश के हैं आसार स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार-शनिवार तक मानसून आ जाएगा। 15 जुलाई तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद ही झमाझम बारिश की उम्मीद है। हालांकि, तापमान अब 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन उमस बेचैन करती रहेगी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment