कांग्रेस के मंत्री बोले- ऐसी ही हरकतें रहीं तो बीजेपी की बत्तीसी टूट जाएगी-Loktantra Ki Buniyad

भोपाल : मध्य प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता गोपाल भार्गव के बयान के जवाब में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की ऐसी ही हरकतें चलती रहीं तो बत्तीसी टूट जाएगी। बता दें कि ये पूरा मामला बीजेपी विधायकों द्वारा कांग्रेस सरकार के समर्थन में वोटिंग करने से जुड़ा है। बीजेपी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान का जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने गुरुवार को कहा, ‘न तो लोहे के चने चबाएंगे और न ही दांत तुड़वाएंगे, अभी तो दो दांत टूटे हैं आपके और अभी आने वाले समय में ऐसी ही हरकतें चलती रहीं तो बत्तीसी भी टूट जाएगी।’ जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष भार्गव के बयान पर पलटवार किया और विधानसभा में सरकार के एक विधेयक का बीजेपी के दो विधायकों के समर्थन का हवाला दिया। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार के मंसूबों पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। उनका कहा था कि कांग्रेस बीजेपी के आर्थिक तौर पर कमजोर और कमजोर तबके के विधायकों को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देने की कोशिश में है। गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि ये विधायक उसे समर्थन दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं होना वाला है क्योंकि बीजेपी के विधायक लोहे के चने के समान हैं, जिन्हें जो भी चबाने की कोशिश करेगा, उसके दांत टूट जाएंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment