ये है वो स्नाइपर राइफल, जिसके मिलने से कश्मीर में हो गया अलर्ट- Loktantra Ki Buniyad

जम्मू-कश्मीर में यूं तो पिछले कई हफ़्तों से सेना की चहल-पहल देखने को मिली है. लेकिन शुक्रवार को हुई घटनाओं ने कश्मीर में माहौल गरम कर दिया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया और यात्रा के रूट में एक जगह से अमेरिकन स्नाइपर राइफल बरामद की है.दरअसल, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक गुप्त ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की. इसके अलावा पाकिस्तान में निर्मित बारूदी माइन और अन्य विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. माइन का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है.इसके तत्काल बाद जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर एडवाइजरी जारी की गई और कहा गया कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है. अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को तुरंत खत्म करें और जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें.क्या है स्नाइपर राइफल: स्नाइपर राइफल की भूमिका किसी भी देश की सेना या पुलिस में बेहद अहम होती है. इसकी जिम्मेदारी एक सधे हुए निशानेबाज के पास होती है. बताया जाता है कि एक अकेली स्नाइपर राइफल ताकतवर दुश्मन पर भारी पड़ सकती है. पाकिस्तानी सेना अमेरिकन स्नाइपर राइफल का ही प्रयोग करती है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को अमेरिका में निर्मित स्नाइपर राइफल एम-24 ही मिली है.भारत की बात करें तो विदेशों से मंगाई गई रायफल ही स्नाइपर को दी जाती थी. भारत के स्नाइपर जर्मनी में बनी हेक्लर एंड कोच यानी एच एंड एन राइफल का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब भारत खुद की बनाई स्नाइपर राइफल का प्रयोग करता है जो पश्चिम बंगाल के ईशापुर में बनाई जाती है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment