शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1075 अंक बढ़कर बंद- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा की गई कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में कटौती की वजह लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1075 अंक बढ़कर 39,090 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 329 अंक की उछाल के साथ 11,603 के स्तर पस क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 1426 अंकों की बढ़त के साथ 39,441.12 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी (Nifty) 420.65 अंक बढ़कर 11,694.85 तक गया था. बाजार में जोरदार तेजी की वजह से निवेशकों को 3.55 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. निवेशकों को 3.55 लाख करोड़ का फायदा बाजार में जबरदस्त तेजी की वजह से सोमवार को निवेशकों को 3.55 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,45,37,378.01 करोड़ रुपये था, जो आज 3,55,585.31 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,92,963.32 करोड़ रुपये हो गया.मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.13 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 2.80 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखऩे को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की ऊछाल के साथ 30000 के पार नजर आ रहा है. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.7 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. ये भी पढ़ें: SBI ग्राहकों को मिला दिवाली का तोहफा! 1 अक्टूबर से सस्ता होगा होम और ऑटो Loanऑटो, एफएमसीजी, मेटल , फाइनेशियल सर्विसेस में बढ़त बाजार में चौतरफा हरियाली दिखाई दी. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल , फाइनेशियल सर्विसेस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिली. हालांकि आईटी और फार्मा सेक्टर में कमजोरी दिखी. भारतीय बाजारों की तूफानी रैली आज भी जारी रह सकती है. SGX Nifty से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. उधर ट्रेड वार्ता फिर अटकने के चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे. Dow में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते Dow 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है. ट्रेड वार्ता बीच में ही रुकने से बाजार का मूड बिगड़ा है. चीन ने समय से पहले ही दौरा रद्द कर दिया है. चीन के प्रतिनिधि US से वापस लौटे गए हैं. चीन के प्रतिनिधि किसानों से मिलने नहीं गए. आगे की वार्ता को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. उधर ट्रंप ने कहा है कि चुनाव से पहले ट्रेड डील की जरूरत नहीं है. ट्रंप अंतरिम डील के पक्ष में नहीं हैं. ये भी पढ़ें: ये है LIC की शानदार पेंशन स्कीम, टैक्स छूट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं वहीं मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. अमेरिका सऊदी अरब अपनी सेना भेजेगा. ड्रोन हमले के बाद सेना भेजने की मंजूरी मिल गई है. US रक्षा मंत्री ने कहा है कि सेना भेजने का फैसला रक्षात्मक कदम है. इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला है. वहीं निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा का ऊछाल देखने को मिल रहा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment