सेंसेक्स 642 अंक टूटकर बंद- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली : दुनियाभर के बाजार में गिरावट और रुपये में कमजोरी आने से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का दौर चला. कारोबारी सत्र के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक टूटकर 36481.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 185.9 की गिरावट के साथ 10817.60 पर बंद हुआ. एक बार तो कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब दो बजे सेंसेक्स 704 अंक तक गिर गया और 36,419.09 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 10,796.50 के स्तर तक गिर गय था.डॉलर के मुकाबले रुपया 71.88 के स्तर पर पहुंचा सऊदी अरब में अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमले और इस कारण ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमत बढ़ने से, रुपये में भारी गिरावट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले सतर्कता के कारण बाजार में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है. मंगलवार को सुबह से ही शेयर बाजार दबाव में नजर आया. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंकिंग, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. रुपया भी डॉलर के मुकाबले 71.88 के स्तर पर पहुंच गया.सेंसेक्स में हीरो मोटो कॉर्प 4.4 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ऑटो बजाज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति, एचडीएफसी और भारती एयरटेल में 2 से 3 प्रतिशत की गिरावट देखते को मिली. वेदांता, गेल, टाइटन, एशियन पेंट्स और यस बैंक के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ खुला था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट देखने को मिली.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment