अमेरिका के ह्यूस्टन में होगा पीएम मोदी का मेगा शो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 सितंबर को अमेरिका (US) के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी वहां ह्यूस्टन (Houston) में एक मेगा शो 'Howdy Modi' को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी भाग ले सकते हैं. पीएम मोदी के 'howdy modi' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई टिकट नहीं है. इसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.दरअसल दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को 'हाओडी (Howdy)' कहने का चलन है. हाओडी (Howdy) अंग्रेजी शब्द हाओ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण के अलावा भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. Howdy Modi का आयोजन टेक्सस इंडिया फ़ोरम द्वारा किया जा रहा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment