एमएस धोनी को लेकर एन. श्रीनिवासन का बड़ा बयान- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली. दुनियाभर में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. अगला कदम ये कि क्या महेंद्र सिंह धोनी अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) तक टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं. सवाल ये भी है कि क्या धोनी अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के लिए मैदान पर उतरेंगे या नहीं. या फिर क्या धोनी बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर धोनी का रुख क्या रहता है इसे लेकर अभी कयासों का दौर जारी है, लेकिन आईपीएल को लेकर धोनी पर एक अहम टिप्पणी सामने आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स को जिताए हैं तीन खिताब दरअसल, आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के मालिक एन. श्रीनिवासन (N Sriniwasan) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में तीन खिताब दिला चुके हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि अगर धोनी आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी. हालांकि अब श्रीनिवासन ने इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी किस खिलाड़ी को दी जाएगी.आईपीएल टीम (IPL Team) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) में धोनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन से जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सिर्फ अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बने रहेंगे. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने टाइम्स नाऊ से बातचीत में ये बात कही. अभी तक आईपीएल के सभी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की है.स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) प्रकरण के बाद से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) आईपीएल (IPL) में बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने जहां 2018 में तीसरी बार खिताब जीता, वहीं 2019 के फाइनल में उसे महज एक रन से मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्‍स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने आईपीएल के 12 सीजन में सर्वाधिक 8 बार फाइनल में जगह बनाई है. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जितवाया है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुकी है. 27 फरवरी को खेला था पिछला टी-20, जड़े थे 23 गेंद पर 40 रन दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपना आखिरी टी-20 मैच इसी साल 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलूरु में खेला था. इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 23 गेंद पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े थे. हालांकि टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार मिली थी. भारत ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के 55 गेंदों में 113 रनों की बदौलत 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment